Home Hindi Honor 200 5G सीरीज भारत में 18 जुलाई को लॉन्च, Amazon Prime...

Honor 200 5G सीरीज भारत में 18 जुलाई को लॉन्च, Amazon Prime Day Sale का हिस्सा

Honor अपने नए स्मार्टफोन, Honor 200 और Honor 200 Pro 5G, भारत में 18 जुलाई को लॉन्च करने जा रहा है. ये दोनों फोन Amazon Prime Day Sale के दौरान उपलब्ध होंगे, जिससे ग्राहकों को आकर्षक ऑफर मिलने की उम्मीद है.

Honor 200 5G: AI-पावर्ड Magic OS 8.0 और प्रभावशाली डिस्प्ले

Honor 200 5G सीरीज के दोनों फोन Android 14 पर आधारित AI-पावर्ड Magic OS 8.0 के साथ आएंगे. यह ऑपरेटिंग सिस्टम Magic Portal, मैजिक कैपसूल, पैरेलल स्पेस जैसे कई AI फीचर्स से लैस होगा. Honor 200 में 6.7 इंच का क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले होगा, जबकि Honor 200 Pro 5G में 6.78 इंच का क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और पिल्ड शेप कटआउट होगा.

Honor 200: संभावित फीचर्स

Honor 200 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर और Honor 200 Pro 5G में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर होने की उम्मीद है. दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP का मेन लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और Honor 200 में 32MP का टेलीफोटो लेंस तथा Honor 200 Pro 5G में 50MP का टेलीफोटो लेंस होगा.

सेल्फी के लिए, Honor 200 में 50MP का कैमरा और Honor 200 Pro 5G में 50MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप होगा. बैटरी के मामले में, Honor 200 में 5000mAh की बैटरी और Honor 200 Pro 5G में 5200mAh की बैटरी होगी, दोनों ही 100W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here